गांधी मैदान, पटना में “दिव्यांगता संवेदनशीलता” पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन
दिनांक: 29 अगस्त 2025
स्थान: गांधी मैदान, पटना (दिव्य कला मेला)
गांधी मैदान, पटना में कॉम्पोज़िट रीजनल सेंटर (CRC), पटना तथा नेशनल दिव्यांगजन फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NDFDC), DEPwD, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में “दिव्यांगता संवेदनशीलता: जागरूकता से कार्रवाई की ओर” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शिवाजी कुमार, पूर्व राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, बिहार ने “Breaking Barriers: Accessibility, Inclusion and the Power of Universal Design” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यूनिवर्सल डिज़ाइन समाज के सभी वर्गों के लिए बाधा-रहित वातावरण, सुलभता और समावेशन सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर अन्य प्रमुख वक्ताओं में शामिल थे:
सुश्री अंजलि शर्मा, IAS, अतिरिक्त आयुक्त, दिव्यांगजन, बिहार – राज्य आयुक्त कार्यालय की कार्यप्रणाली पर व्याख्यान।
श्री प्रवीण प्रकाश अम्बष्ठा, उप मुख्य आयुक्त – सलाहकार बोर्ड एवं जिला समिति के गठन और भूमिका पर प्रस्तुति।
श्री गोविंदराज, आयुक्त, दिव्यांगजन, भारत सरकार – RPwD अधिनियम 2016 के क्रियान्वयन पर व्याख्यान।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सुश्री प्रियांदरशिनी, निदेशक, CRC पटना द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में बिहार सरकार के अधिकारियों तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की और दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं समावेशी विकास हेतु उपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त किया।