राजगीर(नालंदा), 10 अगस्त रविवार – राजगीर के आयुध कारखाना परिसर स्थित खेल मैदान में 25वीं जूनियर एवं सब-जूनियर राज्य पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता Paralympic Committee of India (PCI) से संबद्ध बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. शिवाजी कुमार (अध्यक्ष – बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन), श्री संदीप कुमार (सचिव – बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन), श्री कुंदन कुमार (सचिव – नालंदा जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन), श्री रवि कुमार (कोषाध्यक्ष – नालंदा जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन), श्री अजीत कुमार एवं श्री प्रमोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से राहुल राज, निशिकांत पटेल, अमित कुमार, गोपाल कुमार, नवीन कुमार सिंह, आनंद कुमार, नीरज कुमार, समीर कुमार, शत्रुघन कुमार, अमित कुमार सिंह, अमित कुमार पांडे, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, अजीत कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी, कोच एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
इस चैंपियनशिप में अस्थि दिव्यांग (Orthopedic Impairment), दृष्टिबाधित (Visually Impaired), मानसिक दिव्यांग (Intellectual Disability), व्हीलचेयर उपयोगकर्ता, सेरेब्रल पाल्सी खिलाड़ी सहित विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी 14वीं जूनियर एवं सब-जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025, जो 29-31 अगस्त 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र, ग्वालियर (म.प्र.) में आयोजित होगी, में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खेल स्पर्धाएं:
• ट्रैक इवेंट्स: 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर
• फील्ड इवेंट्स: शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्लब थ्रो
कोच कुंदन कुमार पांडे के अनुसार, PCI नियमावली के तहत प्रत्येक खिलाड़ी अधिकतम 2 इवेंट में भाग ले सकता है और MQS (Minimum Qualification Standards) आवश्यक है।
मुख्य परिणाम (वर्ग अनुसार):
1. शॉट पुट F11 (दृष्टिबाधित):
• बालक: शिव शंकर कुमार – स्वर्ण
• बालिका: सोनाली कुमारी – स्वर्ण
2. डिस्कस F42 (बालक):
• रजनीश कुमार – स्वर्ण
• साहेब कुमार – रजत
3. डिस्कस थ्रो F46 (बालक):
• अभिमन्यु कुमार – स्वर्ण
• सन्नी कुमार – रजत
4. शॉट पुट F57 (बालक):
• चंचल कुमार – शॉट पुट, जेवलिन, डिस्कस – तीन स्वर्ण पदक
5. सेरेब्रल पाल्सी F34 (डिस्कस थ्रो – बालक):
• अंकित कुमार – स्वर्ण
• आशीष कुमार – रजत
• उज्जवल कुमार – कांस्य
6. शॉट पुट F42 (बालक):
• रजनीश कुमार – स्वर्ण
• साहेब कुमार – रजत
7. 100 मीटर दौड़ T42:
• रजनीश कुमार – स्वर्ण
• रंजीत कुमार – रजत
• साहेब कुमार – कांस्य
8. 100 मीटर T11 (दृष्टिबाधित):
• शिव शंकर कुमार – स्वर्ण
9. 100 मीटर T46:
• सोनाक्षी कुमारी – स्वर्ण
10. शॉट पुट F20 (बालिका):
• सौम्या कुमारी – स्वर्ण
• अमीषा कुमारी – रजत
• तारा कुमारी – कांस्य
11. शॉट पुट एवं जेवलिन F36 (सेरेब्रल पाल्सी):
• आशीष कुमार – स्वर्ण
• विकास कुमार – रजत
• उज्जवल रंजन – कांस्य
इस प्रतियोगिता में अब तक की सबसे अधिक संख्या में पैरा खिलाड़ियों की सहभागिता रही, जिससे राज्य के पैरा खेलों के भविष्य को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।