बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 25वीं जूनियर एवं सब-जूनियर राज्य पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 10 अगस्त 2025 को फुटबॉल ग्राउंड, आयुध कारखाना, नालंदा, राजगीर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, मानसिक दिव्यांग, व्हीलचेयर एवं सेरेब्रल पाल्सी से संबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह राज्यस्तरीय चैंपियनशिप 14वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए चयन ट्रायल भी है, जो 29-31 अगस्त 2025 को ग्वालियर, म.प्र. में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड की विभिन्न स्पर्धाएँ जैसे 100 मी., 200 मी., शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप आदि शामिल हैं।
सभी इच्छुक खिलाड़ी समय पर पंजीकरण करें और PCI नियमावली अनुसार MQS क्वालिफाई करें।