झारखंड पैरालंपिक कमेटी (PCJ) को पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) द्वारा आधिकारिक मान्यता प्राप्त होना पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। सेवानिवृत्त IAS अधिकारी श्री जटा शंकर चौधरी के नेतृत्व में नवगठित कमेटी और श्री कुमार गौरव के सचिव पद पर चयन के साथ यह कमेटी अब आगामी चार वर्षों तक झारखंड में पैरा खेलों के विकास के लिए अधिकृत संस्था होगी।
PCI ने इस कमेटी को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय पैरा खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व हेतु टीम चयन की जिम्मेदारी दी है।
डॉ. शिवाजी कुमार (मुख्य संरक्षक, BAPwD एवं अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि श्री जटा शंकर चौधरी के गतिशील नेतृत्व में झारखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।