पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन भी 11TH JULY 2025 संध्या 6:00 बजे से किया जा रहा है: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन भी आज संध्या 6:00 बजे से किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से संस्थापक डॉ. शिवाजी कुमार, पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष श्री जटाशंकर चौधरी एवं सचिव कुमार गौरव ने भाग लिया। डॉ. शिवाजी कुमार ने बिहार एवं झारखंड में पैरा एथलीट्स के लिए बुनियादी सुविधाओं, प्रशिक्षण केंद्रों तथा समावेशी खेल नीति पर ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कर्नाटक सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री नवीन राज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आयोजन का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), भारतीय पैरालंपिक समिति, ऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट, इंडियन ऑयल, बैलेंस लॉरी, प्लेयएबल, तथा म्यूचुअल फंड्स सही है जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से आयोजित किया गया है।
बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन इस आयोजन को पैरा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरक अवसर मानता है और आशा करता है कि इससे बिहार के दिव्यांग खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई दिशा और पहचान मिलेगी।