समर्पण रोजगार समाचार
पटना, 25 अगस्त 2025
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कार्यालय परिचारी/परिचारी (विशिष्ट) पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 06/25 जारी किया है। इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में हजारों पदों पर नियुक्ति होगी।
📌 शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (दशम) अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का अवसर प्रदान करता है।
📌 दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु विशेष सुविधाएँ (Facilities for PwD):
इस भर्ती में दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अलग से आरक्षण उपलब्ध कराया गया है।
• दृष्टि दिव्यांग (Blind/Low Vision)
• मूक-बधिर (Deaf/Hard of Hearing)
• चलन्त दिव्यांग (Locomotor Disability)
• मनोविकार एवं बहुविकलांग (Mental Illness/Multiple Disabilities)
इसके अतिरिक्त, दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा व नियुक्ति प्रक्रिया में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा विशेष प्रावधान किए गए हैं।
📌 अन्य मुख्य बिंदु:
• विज्ञापन संख्या: 06/25
• पद का नाम: कार्यालय परिचारी/परिचारी (विशिष्ट)
• आवेदन की प्रारंभ तिथि: 25.08.2025
• अंतिम तिथि: 26.09.2025
• वेतनमान: लेवल-1 (Pay Matrix Level-1)
• महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण
• स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों हेतु आरक्षण
यह भर्ती अभियान राज्य के युवाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के नये अवसर लेकर आया है।